यूपी: ग्रीनपार्क स्टेडियम की क्षमता 40,000 करने की योजना, फिर से डिजाइन के लिए टेंडर जारी

यूपी: ग्रीनपार्क स्टेडियम की क्षमता 40,000 करने की योजना, फिर से डिजाइन के लिए टेंडर जारी

कानपुर में दर्शक क्षमता कम होने का दंश झेल रहे ग्रीनपार्क स्टेडियम को संवारने की कवायद शुरू कर दी गई है। अमर उजाला ने दर्शक क्षमता को लेकर अभियान चलाया तो खेल विभाग और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने देश के सबसे पुराने टेस्ट मैच केंद्र ग्रीनपार्क का गौरव लौटाने के लिए कमर कस ली है।

स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40 हजार करने, फ्लड लाइट की मरम्मत समेत अन्य कामों के लिए टेंडर फार्म की तिथि घोषित की गई है।

ग्रीनपार्क में आखिरी टेस्ट मैच बीते साल सितंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ था। इस दौरान स्टेडियम में महज 22 हजार दर्शक बैठ सके थे। लगातार कम हो रही दर्शक क्षमता के कारण ग्रीनपार्क को मैच मिलना कम हो गए हैं। लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद यूपीसीए और राज्य सरकार के अधिकारियों ने नवीनतम तकनीक का उपयोग करके स्टेडियम को फिर से डिजाइन करने की योजना तैयार करने के लिए कई बैठकें की हैं।

फार्म जमा करने की तिथि पांच फरवरी
तय हुआ कि पहले बेहतर जल निकासी प्रणाली और दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन तैयार करने के लिए टेंडर कराए जाएंगे। इसके बाद विश्व स्तरीय स्टेडियम बनाने की विशेषज्ञता वाली कंपनियों को डिजाइन के अनुसार बदलाव का जिम्मा सौंपा जाएगा। यूपीसीए ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर इस काम के लिए टेंडर फार्म जारी किए हैं। फार्म जमा करने की तिथि पांच फरवरी है। सात फरवरी को यूपीसीए बेहतर डिजाइन वाली कंपनियों को प्राथमिकता देकर टेंडर और अन्य प्रक्रिया शुरू कराएगा।

फ्लड लाइटों की मरम्मत कराई जाएगी
ग्रीनपार्क के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी के ऐतिहासिक खेल स्थलों में से एक ग्रीनपार्क की विरासत को संभालना यूपीसीए की जिम्मेदारी है। स्टेडियम में उचित जल निकासी प्रणाली का अभाव है, इसे जल्द ठीक किया जाएगा। साथ ही 24 साल पहले लगाई गईं फ्लड लाइटों की मरम्मत कराई जाएगी। ग्रीनपार्क को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानदंडों और नवीनतम तकनीकों से फिर से बेहतर बनाया जाएगा।

पार्किंग सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा

दर्शकों के आराम और सुरक्षा को देखते हुए दर्शक क्षमता 40,000 तक कराने का प्रयास है। एकल दर्शक दीर्घाएं होंगी दो मंजिला ग्रीनपार्क स्टेडियम की एकल दर्शक दीर्घाओं को दो मंजिला कराया जाएगा। इसमें ई-पब्लिक, डी-चेयर, बी-गर्ल्स और स्टूडेंट गैलरी शामिल है। वीवीआईपी और अधिकारियों के अधिक से अधिक वाहनों को समायोजित करने के लिए पार्किंग सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।

फ्लड लाइटें होंगी अपग्रेड, बनेगा मीडिया कॉम्प्लेक्स

नोडल अधिकारी ने बताया कि अभी फ्लड लाइटों में पुराने एमएच लैंप लगे हैं, जिनसे दृश्यता कमजोर है। इसलिए ट्रांसमिशन और बेहतर दृश्यता के लिए ब्रॉडकास्ट आवश्यकताओं के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए फ्लड लाइटों को अपग्रेड किया जाएगा। सुचारू प्रसारण के लिए नया मीडिया कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राहुल सिंह ने बताया कि कि पीडब्ल्यूडी अब सीधे तौर पर इस परियोजना की देखरेख नहीं कर रहा है। यूपीसीए निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए एक सलाहकार एजेंसी को नियुक्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों