Delhi Polls: प्रवेश वर्मा का गंभीर आरोप, बोले- केजरीवाल कैलेंडर में छिपाकर बांट रहे 500-500 रुपये

दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। अब नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आप के राष्ट्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल वोट के बदले नोट बांट रहे हैं।
वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली विधानसभा इलाके की झुग्गियों में रहने वाले लोगों के घरों में कैलेंडर में 500-500 रुपये के नोट डालकर दिए हैं। इसका एक वीडियो संजय कैंप से सामने आया था। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इन्होंने बताया कि ये सभी 800 रुपये दिहाड़ी पर काम कर रहे हैं।