बिहार में आग का कहर: सुपौल और बांका में 10 घर जलकर राख

11 killed in 3 separate fire incidents in Bihar – Firstpost

 

 

बिहार के सुपौल और बांका जिलों में आग लगने से करीब 10 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। सुपौल जिले के निर्मली अंचल के मझारी पंचायत में रविवार देर रात करीब 11:30 बजे महुआ दक्षिण टोला में लगी आग में 7 परिवारों के 8 घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गई, जिसमें अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, नकदी और बकरियां शामिल थीं। वहीं, बांका जिले के कटोरिया के तरगच्छा गांव में आग लगने से एक घर और बाइक जलकर राख हो गए।

अगलगी में बुरी तरह से झुलसा युवक

 

सुपौल जिले के इस हादसे में धनराज यादव झुलसकर बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, निर्मली में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आग की शुरुआत रामप्रसाद यादव के घर से हुई, जहां घर निर्माण के लिए रखे गए लगभग 8 लाख रुपये भी जलकर नष्ट हो गए।

जांच रिपोर्ट के आधार पर मिलेगी सरकारी सहायता

 

निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। अग्निपीड़ित परिवारों में रामप्रसाद यादव, रविन्द्र यादव, चंदन प्रसाद यादव, धनराज यादव, सुशील यादव, शंभु यादव और जय प्रकाश यादव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों