नैनीताल जिले की सात निकायों की मतगणना शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी गणना
नैनीताल जिले की सात नगर निकायों के लिए हुए चुनाव के बाद आज शनिवार को मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर निगम हल्द्वानी सहित लालकुआं और कालाढूंगी की मतगणना हल्द्वानी में, जबकि भीमताल, भवाली और नैनीताल की मतगणना नैनीताल में और रामनगर की मतगणना रामनगर में की जा रही है। निर्वाचन विभाग ने मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गणना प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हो रही है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम शिवचरण द्विवेदी के अनुसार, हल्द्वानी, नैनीताल और रामनगर में मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। मतगणना के लिए एमबी इंटर कॉलेज में चार हॉल तैयार किए गए हैं। सातों निकायों के लिए कुल 97 टेबल लगाई गई हैं, जिनमें हल्द्वानी में 56, नैनीताल में 11, रामनगर में 14 और अन्य निकायों के लिए 4-4 टेबल निर्धारित की गई हैं।
मतगणना छह राउंड में होगी, जिसमें पहले चरण में हल्द्वानी नगर निगम के 14 वार्डों के पार्षदों का परिणाम घोषित किया जाएगा, जबकि अंतिम चरण में दो वार्डों के परिणाम आएंगे। मेयर के चुनाव परिणाम की घोषणा अंतिम दौर में की जाएगी। मतगणना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक मतगणना पार्टी में एक पर्यवेक्षक और तीन सहायक तैनात किए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, मतपत्रों को मतपेटियों से निकालने के बाद 50-50 मतपत्रों के बंडल बनाए जाएंगे। एक टेबल पर अधिकतम छह बूथों के वोटों की गिनती की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी:
मतगणना प्रक्रिया को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए 524 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया है, साथ ही सुरक्षा के लिए 284 पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। कुल मिलाकर 1100 अधिकारी और कर्मचारी मतगणना कार्य में लगे हुए हैं।
मतगणना केंद्रों में केवल अधिकृत लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। प्रत्याशियों के एजेंटों के लिए पास जारी किए जा चुके हैं, और बिना पास के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले की जाएगी, जिसके बाद नियमित मतों की गणना शुरू होगी। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी मतपेटी की सील और अन्य विवरणों की जांच के बाद ही गणना शुरू करेंगे।