फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन

बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है। वह 75 वर्ष के थे।कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज हो रहा था, जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। राजपाल यादव के बड़े भाई श्रीपाल यादव के अनुसार, अंतिम संस्कार 25 जनवरी को लगभग पूर्वाह्न 11 बजे बंडा क्षेत्र स्थित पैतृक गांव कुंडरा में होगा।

मूलरूप से बंडा के कुंडरा गांव के रहने वाले अभिनेता राजपाल यादव ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके पिता नौरंग यादव अन्य परिजनों के साथ पैतृक गांव कुंडरा में ही रहते थे। बीते कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे। दिल्ली एम्स में उनका उपचार हो रहा था। राजपाल यादव के पिता का निधन होने पर जनपद के लोगों ने शोक जताया है।

पिता के निधन के बाद अभिनेता राजपाल यादव की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें उनको पिता संग देखा जा सकता है। कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे पिता मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति रहे हैं। अगर आपने मुझ पर विश्वास न किया होता, तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता। मेरे पिता होने के लिए आपका धन्यवाद, मैं आपसे प्यार करता हूं’।
बता दें कि कुंडरा गांव से फिल्मी दुनिया मुंबई तक राजपाल यादव के सफर में उनके पिता का बड़ा संघर्ष रहा है। वहीं राजपाल यादव का गांव से हमेशा लगाव रहा है। वह त्योहारों पर यहां आते हैं। उन्होंने अपने गांव में धार्मिक कार्यक्रम भी कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों