महाकुंभ 2025: पहलवान बाबा का युवाओं के लिए संदेश
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। यहां देश और विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में त्रिवेणी संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। इस बीच, पहलवान बाबा के नाम से मशहूर राजपाल सिंह चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मेरा उद्देश्य युवाओं को जागृत करना, नशा उन्मूलन करना, सभी को स्वस्थ बनाना और भारत को विश्वगुरु बनाना है। मेरी उम्र 50 साल है और मैं एक हाथ से 10,000 पुश-अप कर सकता हूं। अगर मैं इस उम्र में इतनी मेहनत कर सकता हूं, तो मेरा उद्देश्य युवाओं को जागृत करना है कि वे इससे चार गुना ज्यादा कर सकें।”
50 साल के बॉडी बिल्डर संत
राजपाल सिंह ने कहा, “हम जहां भी जाते हैं, वहीं युवाओं को जागरूक करने का काम करते हैं। 50 साल की उम्र में भी मैं चक्री दंड लगाता हूं और फुटबॉल के ऊपर हैंडस्टैंड करता हूं। आज का युवा गलत संगत में पड़ने, गलत खाने-पीने और देखने की वजह से कमजोर हो चुका है और नशे की लत बढ़ चुकी है। मैं सभी से अपने माता-पिता की बात मानने, संतों और बड़ों का सम्मान करने के लिए कहता हूं। घर का देसी भोजन खाएं, आप भी मेरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।”
राजपाल सिंह ने कहा, “मैंने 50 साल की उम्र में एक ऐसा माहौल बनाया है कि जहां भी जाता हूं, वहां अपनी बॉडी, प्रदर्शन दिखाकर युवाओं को जागरूक करता हूं।”