दिल्ली विश्वविद्यालय: 31 मार्च तक भरे जाएंगे नॉन-टीचिंग कर्मचारियों के पद, उप कुलसचिव ने जारी किए दिशा-निर्देश

दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉलेजों और संस्थानों को नॉन टीचिंग स्टाफ (गैर शैक्षणिक कर्मचारियों) के रिक्त पदों को 31 मार्च तक भरने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में डीयू कुलसचिव ने कॉलेज व संस्थानों को निर्देश जारी कर कहा है कि वह रिक्त पदों को मार्च तक भर लें। इसके साथ ही उन्हें लंबित पदोन्नति के मामले निपटाने के लिए भी कहा गया है।
डीयू उप कुलसचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि यह नोटिस में आया है कि नॉन टीचिंग और तकनीकी पदों के लिए काफी पद रिक्त हैं। ऐसे में विचार विमर्श कर फैसला किया गया है कि कॉलेजों, संस्थानों के प्राचार्य व निदेशक से इन्हें भरने का अनुरोध किया जाएगा।
इसके तहत उन्हें 31 मार्च तक स्वीकृत पदों पर भर्ती नियमों के तहत निर्धारित पात्रता मानकों के अनुसार तत्काल जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है। इसे वह निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के लिए कदम उठाएं।
निर्देशों में कहा गया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि पद भरने से पहले संबंधित वित्त पोषण एजेंसियों से जरूरी अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया हो। डीयू कर्मचारी संघ ने इन निर्देशों का स्वागत किया है। संघ का कहना है कि इन निर्देशों के आधार पर करीब खाली पड़े ढ़ाई हजार पदों पर नियुक्तियां हो सकेंगी, वहीं पदोन्नति का रास्ता भी साफ होगा।