बुलंदशहर: रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने कार से कुचलकर मारा पिल्ला, वीडियो वायरल

Retired policeman crushed a dog with his car several times...VIDEO | रिटायर्ड पुलिसवाले ने कार से पपी को 5 बार कुचला...मौत: VIDEO देख DIG ने करवाई FIR; हिरासत में आरोपी; बुलंदशहर की

 

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। थाना कोतवाली देहात के यमुनापुरम में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने अपनी कार से गली में सो रहे पिल्ले को कुचलकर मार डाला। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपनी वैगन आर कार को दो बार पीछे करता है जिससे पिल्ला चपेट में आ जाता है। पिल्ले को कुचलने के बाद आरोपी बड़े आराम से कार से निकलकर अपने घर चला जाता है।

 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बुलंदशहर पुलिस को टैग करके कार्रवाई की मांग की थी। एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

शख्स ने दिखाई असंवेदनशीलता

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वैगन आर कार सवार व्यक्ति मोहल्ले की सड़क पर बैठे पिल्ले को कुचल देता है। इसके बाद वह फिर कार को बैक करता है और पिल्ले को कुचलता है। आरोपी रिटायर्ड पुलिसकर्मी की असंवेदनशीलता देखिए कि इतना करने के बाद वह एक बार मुड़कर पिल्ले को देखता भी नहीं। कार खड़ी कर वह सीधे अपने घर में घुस जाता है। पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों