कुश्ती में चांदनी, मांडवी और कुलदीप ने जीते मुकाबले

कुश्ती में चांदनी, मांडवी और कुलदीप ने जीते मुकाबले

अमेठी सिटी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन अलग-अलग भार वर्ग की कुश्ती संग बैडमिंटन एकल व संयुक्त प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर के विजेता खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग कुश्ती में 46 किलो भार वर्ग में चांदनी, 49 किलो भार वर्ग में मांडवी सिंह, 45 किलो भार वर्ग में कुलदीप, 48 किलो भार वर्ग में विनय और 51 किलो भार वर्ग में मानक ने बाजी मारी। जूनियर बालक व बालिका वर्ग में 50 किलो भार वर्ग में कोमल प्रजापति, 57 किलो भार वर्ग में अनुराग और 65 किलो भार वर्ग में चंदन यादव ने जीत दर्ज की।

सीनियर बालक व बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के 53 किलो भार वर्ग में खुशी सिंह, 57 किलो भार वर्ग में मोहम्मद सुहैब और 61 किलो भार वर्ग में रवींद्र और 65 किलो भार वर्ग में कृष्ण कुमार विजेता बने। सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्ग में खुशबू, श्रेया, ऋतु, आसमीन, रविकांत यादव और अभय शर्मा ने जीत दर्ज की।

बैडमिंटन सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग युगल में रिया और श्रेया तो एकल वर्ग में आराध्या मिश्र, वीर विक्रम सिंह, नितेश शर्मा, विवेक कुमार तो जूनियर वर्ग एकल वर्ग में प्रशांत सिंह व शिवानी और युगल वर्ग में आशुतोष सिंह, रजत, कोमल , श्रेया सिंह विजयी रहे।

सीनियर वर्ग के एकल में शिवेंद्र सोनकर व कंचन मौर्य तो युगल वर्ग में आलोक और कुलदीप ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के बाद एसडीएम अभिनव कनौजिया व जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रागिनी पांडेय, निधि श्रीवास्तव, उप क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, सचिव जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एसके सिंह, अध्यक्ष जिला बैडमिंटन एसोसिएशन महेंद्र तिवारी, सचिव जिला वालीबॉल एसोसिएशन अमेठी मो. इलियास मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों