“100,000 लोग पहुंचे ऑटो एक्सपो, नए ई-वाहन और चार्जिंग तकनीक में दिखी धूम

Bharat Mobility Global Expo 2025 : भारत मंडपम में पहले दो दिनों में 90 से  अधिक उत्पाद लॉन्च किए गए -

 

सप्ताहांत में ऑटो एक्सपो में देखने के लिए 100,000 लोग दिल्ली के भारत मंडपम में आए। रविवार को सुबह से ही गेट नंबर 10, छह और चार पर लंबी लाइनें देखी गईं, जिनमें सबसे अधिक भीड़ लग्जरी कारों के हॉल में थी। इसके बाद लोगों ने बाइक, ई-स्कूटी और ई-बाइक की जानकारी प्राप्त की।

इनमें से अधिकतर लोग इन वाहनों के फीचर्स के बारे में जानकारी ले रहे थे। पिछले दो दिनों में 90 से अधिक नए उत्पाद लांच किए गए, जिसमें 17 जनवरी को 34 और 18 जनवरी को 56 उत्पाद शामिल थे। इन दिनों में भीड़ ने नए लांच वाहनों में अधिक रुचि दिखाई।

 

पेंटोग्राफ से चार्ज होगा ट्रक, 6 गुना कम समय लगेगा

अगले दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रक और बसें पेंटोग्राफ की मदद से चार्ज की जाएंगी। आईआईटी मद्रास और एआरएआई ने ऑटो एक्सपो में ओवरहेड चार्जिंग उपकरण का प्रदर्शन किया। इस उपकरण की मदद से ई-बस और ई-ट्रक को 6 गुना कम समय में चार्ज किया जा सकेगा।

कंपनी के अधिकारी ने बताया कि वाहन को इस उपकरण के नीचे लाकर पार्क करने के बाद, बैटरी की जरूरत के आधार पर उसे चार्ज किया जा सकेगा। वर्तमान में जिस वाहन को चार्ज होने में तीन घंटे का समय लगता है, उसे अब केवल आधे घंटे में चार्ज किया जा सकेगा। इससे प्रदूषण स्तर को कम करने में सहायता होगी और शून्य-उत्सर्जन वाहन की उपलब्धता बढ़ेगी।

 

गाड़ी की तरह ट्रैक होगी बैटरी

अगले दिनों में ई-वाहनों की बैटरी चोरी होने की चिंता समाप्त हो जाएगी। कंपनी ने बैटरी की लाइव ट्रैकिंग सुविधा प्रस्तुत की है। युमा एनर्जी के एमडी और महाप्रबंधक मुथु सुब्रमण्यन ने बताया कि बैटरियों में सिम लगे होंगे, जिससे उन्हें लाइव ट्रैक किया जा सकेगा। इस सुविधा से हर पल बैटरी की स्थिति की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, जीओन ने नई इनोवेटिव ईवी बैटरी प्रस्तुत की, जो दोपहिया वाहनों से लेकर कमर्शियल वाहनों तक के लिए डिजाइन की गई हैं।

 

विदेशी को टक्कर दे रहा स्वदेशी चार्जर

भारत में तेजी से बढ़ते ई-बाइक और ई-स्कूटी की मांग के साथ, स्वदेशी चार्जर की तकनीक में भी सुधार हुआ है। एक्सपो में उपस्थित चार्जर बनाने वाली कंपनी के अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सालों में इन चार्जर की तकनीक को सुधार करके उन्हें विदेशी चार्जरों की टक्कर देने लायक बनाया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी कंपनियों के चार्जर पॉइंट कॉमन हो जाएंगे, जिससे सभी कंपनी के ई-वाहनों को एक ही तरीके से चार्ज किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों