ऑटोमोबाइल के दीवानों के लिए शुरू हुआ जलसा, लग्जरी से लेकर किफायती गाड़ियां आकर्षण का केंद्र

ऑटोमोबाइल के दीवानों के लिए शुरू हुआ जलसा, लग्जरी से लेकर किफायती गाड़ियां आकर्षण का केंद्र

ऑटो मोबाइल के शौकीनों के लिए शुक्रवार को भारत मंडपम में बाजार सज गया है। यहां लगे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लग्जरी से लेकर बचत देने वाली गाड़ियां प्रदर्शित की गई हैं। इनमें सबसे खास बात है कि यह हर वर्ग को ध्यान में रखकर ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर कंपनियां अपनी नई तकनीकें दिखाएंगी।

इस मौके पर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स भी मौजूद रहेंगे, जो इनके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। यहां युवाओं को लुभाने के लिए स्पोर्ट्स बाइक के अलावा कारों को प्रदर्शित किया गया है। वहीं, मध्यम वर्ग के लिए ऐसी कारें भी हैं, जो उनकी जेब पर भारी नहीं पड़ेंगी।

ऑटो एक्सपो में अगली पीढ़ी की ई-बसें भी लाॅन्च हुईं। ईकेए मोबिलिटी कंपनी ने एक्सपो में आकार में छोटी और बड़ीं बसों को भी लाॅन्च किया। इनमें खासकर तंग गली व छोटी सड़क को देखते हुए अंतर-शहर और शटल के रूप में प्रयोग होने वाली बसें शामिल हैं। इसके अलावा दूसरे कॉमर्शियल वाहनों भी पेश किया गया।

गांव की कच्ची सड़क, शहरों में टूटी-फूटी सड़क और पहाड़ के तंग व जटिल रास्तों में भी ई-बाइक अब सरपट दौड़ेगी। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में मध्य वर्गीय परिवार की जरूरत को देखते हुए विशेष ई-बाइक लाॅन्च की गई है। यह डिजाइन में स्कूटी और बाइक का कॉम्बो है।

इसके टायर बढ़े रखे गए हैं। मेड इन इंडिया के तहत स्वदेशी तकनीक के साथ विकसित इन बाइक को कई स्तर पर जांच कर देखा गया है। निमेरोस कंपनी ने डिप्लोस मेक्स नाम से बाइक लाॅन्च की है। इसकी कीमत एक लाख से कम रहने की उम्मीद है। एक चार्ज में 140 किमी चल सकेगी।

एक्सपो में हाईटेक गाड़ियों के साथ इनमें लगने वाली एसेसरीज भी प्रदर्शित की गई हैं। इनमें विशेष रूप से सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है। ज्यादातर एसेसरीज इंडियन कंपनी की हैं और इन्हें बनाते समय भारतीय सड़क और परिवेश का ध्यान रखा गया है। भारत मंडपम में यह सब एक ही छत के नीचे देखने को मिल सकती हैं। यहां पर वाहन विनिर्माताओं के साथ-साथ कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे।

एक्सपो सुबह 10 बजे खुल जाएगा। आयोजकों को रविवार को भीड़ ज्यादा होने की उम्मीद है। लिहाजा 19 जनवरी को एंट्री सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक मिलेगी। वहीं, 20 से 22 के बीच दर्शक सुबह 10-6 बजे के बीच एक्सपो में जा सकेंगे। अगर कोई मेट्रो से एक्सपो में पहुंचना चाहता है तो उसको ब्लू लाइन मेट्रो पर सुप्रीम कोर्ट स्टेशन तक जाना होगा। यहां से बाहर निकलकर पैदल एक्सपो तक पहुंचा जा सकेगा। आम दर्शकों का प्रवेश व निकासी गेट-2 से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों