दिल्ली में स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में एनजीओ का नाम सामने आया

स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल पर BJP बनाम AAP... अफजल गुरु से जुड़े NGO  के मुद्दे पर दिल्ली का सियासी पारा हाई - Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh  hits

 

नई दिल्ली: दिल्ली में स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में पुलिस की जांच में एक एनजीओ का नाम सामने आया है। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर मधुप तिवारी ने बताया कि स्कूलों को धमकी भेजने के मामले में पकड़े गए नाबालिग स्टूडेंट के पिता के अफजल गुरु की फांसी का विरोध करने वाले एक एनजीओ से संबंध पाया गया है। ऐसे में पुलिस यह ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है कि कहीं माहौल बिगाड़ने के लिए जानबूझकर किसी ने स्टूडेंट से निजी स्कूलों में धमकी भरे ईमेल तो नहीं करवाए हैं।

पुलिस की जांच

स्पेशल सीपी ने बताया कि आठ जनवरी को निजी स्कूलों को भेजे गए बम की धमकी भरे ईमेल के मामले में डीसीपी अंकित चौहान, डीसीपी ऑपरेशन अभिन्द्र जैन की देखरेख में डिस्ट्रिक्ट की कई टीमों ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम जांच की कड़ी को जोड़ते हुए नाबालिग स्टूडेंट तक पहुंची। 12वीं क्लास के स्टूडेंट ने अपने लैपटॉप और मोबाइल से ईमेल भेजे थे।

पुलिस ने निकाली स्टूडेंट की पूरी कुंडली

स्टूडेंट से पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्चे के माता-पिता के बारे में जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि स्टूडेंट के पिता एक एनजीओ से जुड़े हुए हैं। पुलिस टीम ने एनजीओ की जांच की तो पता चला कि वह अफजल गुरु की फांसी का विरोध कर चुका है। इसके अलावा उसका एक राजनीतिक पार्टी से संबंध है। पुलिस ने स्टूडेंट के लैपटॉप और मोबाइल फोन को फरेंसिक जांच के लिए भेजा। जिसमें सामने आया कि 12 फरवरी 2024 से अब तक स्टूडेंट दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न निजी स्कूलों को 400 ईमेल भेज चुका है।

आतंकी एंगल से भी जांच

स्पेशल सीपी के अनुसार इतने सारे निजी स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने आतंकी एंगल को भी ध्यान में रखकर जांच की। जांच के दौरान पूरे मामले में स्टूडेंट की पहचान हुई। इस बीच पुलिस ने स्टूडेंट के माता-पिता की जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि स्टूडेंट के पिता का संबंध एक एनजीओ से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों