Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर प्रयागराज में आस्था का सैलाब, आज भक्तों की वापसी, स्कूल बंद

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Dates : हर 12 साल के बाद ही क्यों आता है कुंभ  मेला? जानें धार्मिक महत्व | Mahakumbh 2025 date mahakumbh 2025 Shahi Snan  dates maha kumbh mela significance

 

मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को महाकुम्भ के दूसरे स्नान पर्व पर प्रयागराज के मेला क्षेत्र के हर घाट पर आस्थावानों का सैलाब नजर आया। संगम जाने वाले हर प्रमुख मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही और भोर से लेकर देर शाम तक प्रयागराज की सड़कों पर इसी प्रकार का दृश्य देखा गया।

मकर संक्रांति पर जितने श्रद्धालु प्रयागराज आए, उतने संगम तट पर हर साल लगने वाले माघ मेला में मौनी अमावस्या पर भी नहीं आते हैं। आज भक्तों की वापसी होगी और इसलिए शहर के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों