Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति पर प्रयागराज में आस्था का सैलाब, आज भक्तों की वापसी, स्कूल बंद
मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को महाकुम्भ के दूसरे स्नान पर्व पर प्रयागराज के मेला क्षेत्र के हर घाट पर आस्थावानों का सैलाब नजर आया। संगम जाने वाले हर प्रमुख मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही और भोर से लेकर देर शाम तक प्रयागराज की सड़कों पर इसी प्रकार का दृश्य देखा गया।
मकर संक्रांति पर जितने श्रद्धालु प्रयागराज आए, उतने संगम तट पर हर साल लगने वाले माघ मेला में मौनी अमावस्या पर भी नहीं आते हैं। आज भक्तों की वापसी होगी और इसलिए शहर के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।