महाकुंभ के भक्त काशी में पहुंचने लगे, प्रशासन ने की विशेष तैयारियां

Source: Google

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु अब काशी में भी पहुंचने लगे हैं। अनुमान है कि रोजाना 10 से 12 लाख भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आ रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लग रही हैं, जहां वे बाबा का पूजन कर रहे हैं। इस भीड़ को संभालने के लिए मंदिर और जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।महाकुंभ के दौरान काशी में रोजाना इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। रविवार को गंगा द्वार से आ रहे भक्तों की कतार दशाश्वमेध घाट तक पहुंच गई थी, और कई स्थानों पर लंबी लाइनें देखी गईं। भक्तों के लिए जिग-जैग लेन में 2 किलोमीटर तक पैदल चलने का सिलसिला जारी रहा। चार नंबर गेट से लाइन चौक और गोदौलिया तक फैल गई, और कुल मिलाकर 4 किलोमीटर तक लंबी कतारें लग गईं।

सोमवार से महाकुंभ के और बड़े जत्थे काशी पहुंचने शुरू होंगे। खासतौर पर शाही स्नान वाले दिनों में मंगला आरती और सुगम दर्शन के लिए टिकट नहीं मिलेंगे। 12 फरवरी तक ऐसे 10 दिन होंगे जिनमें मंगला आरती और सुगम दर्शन के लिए बुकिंग बंद रहेगी। इस दौरान मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है ताकि वे आसानी से दर्शन कर सकें।मंगला आरती के अलावा, बाकी तीन आरतियों के लिए भी बुकिंग बंद कर दी गई है। हालांकि, मंगला आरती का टिकट लेने के लिए भक्त मंदिर ट्रस्ट के काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं।

महाकुंभ के दौरान 14-15 जनवरी, 28-30 जनवरी, 3-5 फरवरी और 11-12 फरवरी को मंगला आरती के टिकटों की बुकिंग स्थगित रहेगी। विशेष नहान वाले दिन के एक दिन पहले और बाद में भी यह व्यवस्था लागू रहेगी।मंदिर एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि भक्तों के लिए लाई-चना और पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, वृद्ध भक्तों का विशेष ध्यान रखा जाएगा और मेडिकल टीम और एंबुलेंस भी तैनात की जाएंगी।महाकुंभ के लिए बनारस स्टेशन से 32 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो प्रयागराज और झूंसी स्टेशन पर भी रुकेंगी। साथ ही, कैंट स्टेशन पर 18 एटीवीएम लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों