तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा: भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती
भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के देहात क्षेत्र के साथ विश्वास घात करने का आरोप लगाया है उन्होंने इस मुद्दे पर केजरीवाल को बहस करने की चुनौती भी दी है। विधूड़ी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि वह केजरीवाल को दिल्ली देहात के मुद्दे पर कहीं भी बहस में चुनौती दे सकते हैं साथ ही कहा कि केजरीवाल अपने आरोपों को सही साबित कर दें तो वह राजनीति छोड़ देंगे। केजरीवाल का केंद्र सरकार पर आरोप लगाना ठीक उसी तरह है जिसे चोर कोतवाल को डांटे।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली देहात और किसानों के हित में कोई काम नहीं किया है यहां तक कि उन्हें जो वादे किए हैं उन्हें भी अधूरा छोड़ दिया है कहा कि गांव को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को अपना प्रारूप योजना जमा करने चाहिए इसके बाद दिल्ली सरकार को सैकड़ो प्रारूप योजनाएं सोप गई लेकिन इस बीच केजरीवाल की पार्टी सत्ता में आ गई और आज तक उन फसलों पर कोई विचार तक नहीं हुआ।
भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल और मौजूदा मुख्यमंत्री अतिश्ं ने वादा किया था कि दिल्ली के ग्रामीण इलाकों का गृह कर माफ किया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। जिन किसानों की जमीन अधिकृत की गई थी उन्हें वैकल्पिक आवासीय भूखंड दिए गए लेकिन केजरीवाल सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया। इसी तरह किसानों के बारिशों के नाम दाखिल खारिज पर भी रोक लगा दी गई इससे हाल ही में भाजपा सांसदों के अनुरोध पर उपराज्यपाल ने शुरू किया है।
उन्होंने आगे यह भी कहा की धारा 81 ए और 331 को खत्म करने का फैसला भी दिल्ली सरकार के स्तर पर किया लिया जा सकता था लेकिन सरकार ने इसे भी लागू नहीं किया क्योंकि गांव को शहरीकृत घोषित करने का फैसला नहीं लिया गया। इस यह धाराएं लागू नहीं और इस कारण डा की नीति और लैंड पुडिंग नीति लागू नहीं हो सकी।
भाजपा के नेता ने कहा केजरीवाल उनकी पार्टी ने न केवल दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के साथ सौतेला व्यवहार किया है बल्कि प्रधानमंत्री की सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए जनकल्याण योजनाओं को भी लागू होने से रोका है यह किसानों के प्रति सटौतापूर्ण व्यवहार है दिल्ली के ग्रामीण इलाकों की जनता केजरीवाल के झूठे और छलावे को अच्छी तरह समझ चुकी है और आगामी चुनाव में उन्हें उसका सबक सिखाएगी।