यूपी: भाइयों ने गला दबाकर की बहन की हत्या, लाश बोरे में भरकर नदी में फेंकने जा रहे थे, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

भाइयों ने गला दबाकर बहन की हत्या
बुलंदशहर जिले में दो भाइयों ने मिलकर अपनी 22 वर्षीय बहन की हत्या कर दी| हत्या के बाद दोनों शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले पकड़े गए| बहन के प्रेम प्रसंग से दोनों भाई खफा थे. इसी के चलते उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया|
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो भाइयों ने मिलकर अपनी 22 वर्षीय बहन की हत्या कर दी| हत्या के बाद दोनों शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले पकड़े गए| बताया जा रहा है कि बहन के प्रेम प्रसंग के चलते भाइयों ने उसकी गला दबाकर हत्या की थी| फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| साथ ही हत्यारोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है|
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के थाना छतारी इलाके में गुरुवार तड़के दो युवक बोरे में भरी लाश बाइक से फेंकने जा रहे थे| जैसे ही वो काली नदी के पास पहुंचे, वहां गश्त कर रही पुलिस की नजर उनपर पड़ गई| शक होने पर पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि बोरे के अंदर युवती की लाश थी| पूछताछ में पता चला कि ये लाश किसी और की नहीं बल्कि उन दोनों युवकों की बहन की है|