Bigg Boss 18: “Yamini Malhotra ने Bigg Boss में घरवालों को बताया घटिया, इंटरव्यू में फोड़ा गुस्सा!”

Yamini-Malhotra-1731901445794

Yamini Malhotra Eviction Interview: यामिनी मल्होत्रा का बिग बॉस 18 में सफर खत्म हो गया है। फिनाले से कुछ ही दूर आकर वह घर से बेघर हो गईं। घर में अब कुल 11 सदस्य रह गए हैं। यामिनी ने घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। वहीं यामिनी के साथ एडिन रोज भी एविक्ट हो गई हैं। यामिनी ने लॉगआउट इंटरव्यू में घरवालों पर खूब भड़ास निकाली। वहीं यामिनी ने घर के एक सदस्य को तो घटिया तक कह दिया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर यामिनी ने घर से बाहर आते ही क्या कुछ कहा?

घरवालों पर फूटा गुस्सा

यामिनी ने घरवालों पर भड़ास निकालते हुए कहा कि सभी घरवाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से चिढ़ते थे। वह नहीं चाहते थे कि एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट जीत जाए। इसलिए घरवालों ने एक यूनिटी बना ली थी। उनका मानना था कि पहले वाइल्ड कार्ड्स को घर से निकालेंगे इसके बाद आपस की दुश्मनी देखेंगे। पुराने जितने भी कंटेस्टेंट्स थे उनकी साजिश के तहत ही आज मैं बाहर हुई हूं।

करणवीर पर कसा तंज

वहीं यामिनी ने करणवीर मेहरा पर भी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वह घर में माचिस की तीली लगाने का काम करते हैं। जब से फराह खान आकर उनकी तारीफ करके गई हैं तब से वह हवा में उड़ रहे हैं। उनको लगता है कि ये पूरा शो उनकी वजह से चल रहा है। घर में उनका काम सिर्फ दूसरों में लड़ाई कराने का है।

करणवीर मेहरा और कई घरवालों ने यामिनी को शहनाज गिल से कंपेयर किया था। इस पर यामिनी ने कहा कि घर से बाहर भी कई लोग मुझे ये कह चुके हैं कि मैं शहनाज की तरह दिखती हूं। वहीं घर में आने के बाद भी मैंने ये ही सुना। मैं इसे तारीफ के रूप में लेना चाहती हूं क्योंकि शहनाज ने शो में बेहद कमाल किया था।

 

किसे बताया विनर?

वहीं श्रुतिका अर्जुन को यामिनी ने घर का सबसे घटिया सदस्य बताया। यामिनी ने कहा कि श्रुतिका ने मेरे साथ काफी गलत बर्ताव किया है। घर में वह एक नौटंकी और घटिया लड़की हैं। वहीं यामिनी ने श्रुतिका की दोस्त चुम दरांग की काफी तारीफ की। वहीं जब यामिनी से पूछा गया कि वह किसे विनर के रूप में देखना चाहती हैं तो उन्होंने रजत दलाल का नाम लिया। वहीं आगे कहा कि अगर रजत नहीं जीत पाए तो अविनाश के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों