मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला, आज कई जिलों में हो सकती है बारिश

मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। सोमवार को राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे, साथ ही कोहरा भी देखने को मिला। तापमान में एक बार फिर से वृद्धि हुई है, विशेषकर रविवार और सोमवार की रात में। मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) है, जो पिछले दो-तीन दिनों से राज्य में प्रभावी है और जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी हवाएं राज्य की ओर बढ़ रही हैं, जो अरब सागर से नमी लेकर आएंगी। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं भी प्रदेश में प्रवेश करेंगी। इस संयोजन के चलते मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मद्ध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, और कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।
मौसम विभाग ने 23 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में सीजन का पहला मावठा (दिसंबर में होने वाली हल्की बारिश) गिरने का अनुमान जताया है। पुराने रिकॉर्ड के अनुसार, मध्य प्रदेश में हर साल दिसंबर माह में हल्की बारिश होती है, और इस बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि, इस बारिश के बाद तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से इसके बाद सर्दी फिर से तेज हो जाएगी।