“श्रद्धा कपूर का हॉलीवुड डेब्यू, स्पाइडरमैन एंड्रयू गारफील्ड के साथ वायरल तस्वीर!”

Shraddha (3)
 बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। एक्ट्रेस को हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर देखा गया। यहां एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत लुक से महफिल लूट ली। इस दौरान स्त्री 2 एक्ट्रेस शिमरी गाउन में नजर आईं और श्रद्धा के फैंस वैसे ही उनके दीवाने हुए पड़े हैं। 

हॉलीवुड स्टार के साथ पोज करती आईं नजर

वहीं श्रद्धा के लुक के अलावा एक और चीज जिसने फैंस का ध्यान खींचा वो थी उनकी फोटो। दरअसल इस दौरान एक्ट्रेस हॉलीवुड स्टार एंड्रयू गारफील्ड के साथ पोज करती नजर आईं। एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। स्पाइडर मैन स्टार के साथ एक्ट्रेस को काफी देर तक बातचीत करते हुए देखा गया। वहीं इस जोड़ी को देख फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि श्रद्धा बहुत जल्द हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं? 

श्रद्धा कपूर ने मिलाया गारीफील्ड से हाथ

वहीं बातचीत के दौरान श्रद्धा को गारफील्ड के साथ हाथ मिलाते हुए देखा गया। वहीं अब फैंस उन्हें एक साथ कोलैब करते हुए देखना चाहते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया,श्रद्धा का औरा बहुत ही लाजवाब है। वह हॉलीवुड में भी रॉक करेंगी। उनका असेंट भी कमाल का है। वहीं एक अन्य ने लिखा- श्रद्धा और गारीफील्ड, वाह!2024 और भी लाजवाब होने वाला है। मुझे तो अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि ये साथ में हैं।

शिमरी गाउन में नजर आईं एक्ट्रेस

इवेंट के दौरान श्रद्धा कपूर मल्टी कलर के शिमरी वन ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं। इसी के साथ नो एक्सेसरीज लुक और ओपन हेयर्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया। वहीं स्पाइडर मैन स्टार एंड्रयू गारफील्ड आइवरी सूट, चेक शर्ट और टाई पहने रेड कार्पेट पर पहुंचे।

वहीं एनिमल स्टार रणबीर कपूर भी इस फेस्टिवल में मौजूद थी। रेड कलर के एथनिक सूट में वो काफी हैंडसम लग रहे थे। ब्लैक कलर के सनग्लासेस के साथ उन्होंने अपने लुक को कंपलीट किया। रेड कार्पेट पर पहुंचने से पहले रणबीर ने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराई। इस बीच हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया वाइल्ड के साथ भी वो नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों