Dharmendra Summoned By Delhi Court: “कानूनी संकट में धर्मेन्द्र, धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली कोर्ट का समन”

धर्मेंद्र को कोर्ट से क्यों मिला समन?
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में ‘गरम धरम ढाबा’ फ्रैंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य के खिलाफ समन जारी किया है। इस केस की सुनवाई फरवरी 2025 में होनी है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता सुशील कुमार को अप्रैल 2018 के महीने में, धरम की ओर से एनएच-24/एनएच-9, उत्तर प्रदेश में गरम धर्म ढाबा की फ्रेंचाइजी खोलने के ऑफर के साथ उनसे कॉन्टेक्ट किया गया था।
अभिनेता धर्मेंद्र पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
अदालत ने केस से जुड़े सबूतों के आधार पर, एक्टर और बाकी दो लोगों को धारा 420, 120बी के साथ धारा 34 आईपीसी के तहत समन जारी किया गया है। आरोपी व्यक्तियों क्रमांक 2 और 3 को आईपीसी की धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी के अपराध के लिए भी सजा हो सकती है। अभिनेता और उनके अलावा दो अन्य लोगों को इस मामले में सुनवाई के लिए दी गई तारीख पर कोर्ट में मौजूद होना होगा।