Samantha’s cryptic post “कोई भी प्यार…” सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य की दूसरी शादी के बीच किया भावुक पोस्ट

सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट
शोभिता संग नागा चैतन्य की दूसरी शादी होने के बीच सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर प्यार को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पेट डॉग साशा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “साशा के प्यार के आगे कोई प्यार नहीं।”
सामंथा-चैतन्य की लव स्टोरी
शोभिता और चैतन्य की शादी
सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर 2024 को शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंध गए। कपल पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। कपल ने फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में हैदराबाद में तेलुगु रीति-रिवाज से शादी की। गोल्डन कांजीवरम साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी में शोभिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, नागा चैतन्य ने व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में लेडी लव को कंप्लीट किया है।