आरक्षण के मसले पर गहरी योगी सरकार, 69,000 शिक्षक भर्ती पर मचा बवाल….

लखनऊ में धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी
पिछड़ों-दलितों की है यही पुकार नियुक्ति दे सरकार, बहुजनो ने ठाना है नियुक्ति लेकर जाना है, हक हमारा नियुक्ति दो.. के नारों से लखनऊ के निशातगंज स्थित SCERT गूंज उठा है। 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को शिक्षा निदेशालय पहुंच गए हैं। जहां रात में जोरदार नारेबाजी हो रही है।
उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों ने देर रात लखनऊ में शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया| उनकी मांग है कि उन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र दिया जाए, ऐसा न हो कि ये भर्ती प्रक्रिया फिर किसी अधर में अटक जाए|
उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नई लिस्ट बनाने का निर्देश दिया है| कोर्ट के इस फैसले के बाद शिक्षकों को अपनी नौकरी की चिंता है|उन्हें पता ही नहीं कि उनकी नौकरी बचेगी या जाएगी| वहीं दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थियों ने देर रात लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर टॉर्च जलाकर प्रदर्शन किया| वो सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें अभी न्याय मिलना चाहिए क्योंकि डर है कि ये भर्ती प्रक्रिया फिर से अधर में न अटक जाए|
लखनऊ के शिक्षा निदेशालय पहुंचे अभ्यर्थियों में महिला व पुरुष अभ्यर्थी शामिल है। इसमें कुछ ऐसी भी महिला अभ्यर्थी शामिल है जिनकी गोदी में बच्चे हैं। वहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की है। अभ्यर्थियों जोर जोर से नारेबाजी करते हुए कहा कि हाई कोर्ट की डबल बेंच ने माना है आरक्षण घोटाला है, योगी जी ने माना है आरक्षण घोटाला है, शिक्षामंत्री ने माना है आरक्षण घोटाला है, केशव चाचा ने माना है आरक्षण घोटाला है। साथ ही “हम सबने अब ठाना है नियुक्ति लेकर अब जाना है, पिछड़ों-दलितों की है यही पुकार नियुक्ति दे सरकार, बहुजनो ने ठाना है नियुक्ति लेकर जाना है, हक हमारा नियुक्ति दो… के नारे भी लगाए हैं।