फर्रुखाबाद हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल

कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत
फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कानपुर-फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर कतरौली पट्टी गांव के पास गुरसहायगंज की ओर से आ रही पिकअप ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दो की मौत, एक घायल
इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान खुदागंज निवासी शिवा और फतेहगढ़ के भोपत पट्टी निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। इनके साथ बाइक पर सवार सुल्तानपुर निवासी आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु सीओ अजय वर्मा, इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा, और खुदागंज चौकी प्रभारी शिवकुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल आकाश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शोक में डूबे परिजन
इस हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप वाहन व उसके चालक की तलाश जारी है।