बिहार में सड़क हादसा: शादी का निमंत्रण बांटने निकला युवक हाइवा की टक्कर से मौत के मुंह में

मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्या के कारणों पर सस्पेंस
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। घटना पानापुर करियात थाना क्षेत्र के अररा गांव की है, जहां युवक गुटखा खाने के लिए घर से निकला था।
मृतक की पहचान कांटी प्रखंड के गोदाई फूलकाहा पंचायत के विश्वनाथपुर गांव के जितेंद्र साह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, जितेंद्र बाइक से बाहर निकला था और कहकर गया था कि वह गुटखा खाने के लिए जा रहा है। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मारी, जिससे वह मौके पर ही गिरकर मौत के घाट उतर गया।
पानापुर करियात थाना के थानेदार राजबल्लभ प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार हत्या का कारण आपसी रंजिश और जमीन विवाद हो सकता है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।