आंचल खरबंदा हत्याकांड: नवंबर में खुशी और गम का संगम, पिता की आंखों में बेटी की याद, नाती मांगता है मां

IMG_1646

Kanpur News: आंचल के पिता पवन ग्रोवर ने बताया कि आंचल के बेटे का जन्म 21 नवंबर 2019 को हुआ था और आंचल की मौत 19 नवंबर 2021 को। नवंबर माह में जहां पौत्र के जन्मदिन की खुशी होती तो उसके दो दिन पहले बेटी की मौत की यादकर आंखों से आंसू बह निकलते हैं।कानपुर में खाद्य मसाला कारोबारी की पत्नी आंचल की मौत के तीन साल बाद भी उसका परिवार इंसाफ के लिए भटक रहा है। मुकदमे की सुनवाई अपर जिला जज 17 की अदालत में चल रही है। मुकदमे में दूसरी गवाही भी पूरी नहीं हो सकी है। फैसला अभी दूर है।

 

आंचल की 19 नवंबर 2021 को ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। आंचल के पिता पवन ग्रोवर ने नजीराबाद थाने में पति सूर्यांश, सास निशा खरबंदा, फूफा ससुर भरत ग्रोवर समेत कई ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।तीनों को हाईकोर्ट से मिल चुकी है जमानत

 

कहा था कि आंचल और सूर्यांश की शादी नो फरवरी 2019 को हुई थी। दहेज में 70 लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालवालों ने मारपीट कर आंचल की हत्या कर दी थी। मामले में सूर्यांश, निशा व भरत ग्रोवर के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट भेजी गई थी। तीनों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।28 नवंबर को होनी है अगली सुनवाई

 

22 नवंबर 2023 को निशा खरबंदा की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। अब सूर्यांश व भरत के खिलाफ ही मुकदमे की सुनवाई चल रही है। कोर्ट में दूसरे गवाह के रूप में आंचल की मां की गवाही हुई थी, लेकिन जिरह अभी पूरी नहीं हो सकी है। अगली सुनवाई 28 नवंबर को होनी है।नवंबर में खुशी भी, गम भी

 

आंचल के पिता पवन ग्रोवर ने बताया कि आंचल के बेटे का जन्म 21 नवंबर 2019 को हुआ था और आंचल की मौत 19 नवंबर 2021 को। नवंबर माह में जहां पौत्र के जन्मदिन की खुशी होती तो उसके दो दिन पहले बेटी की मौत की यादकर आंखों से आंसू बह निकलते हैं। बेटा कहता है गिफ्ट में मां को ला दो।ये था पूरा मामला

 

अशोक नगर में एक मसाला कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसका शव बाथरूम में दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला था। शव देखकर पति और सास फरार हो गए थे। जब मृतका के परिजन वहां पहुंचे, तब घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा केस दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों