महाकुंभ 2025 की योजनाओं का निरीक्षण, पीएमओ ने दिए निर्देश

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की चार सदस्यीय टीम शनिवार को पहुंची। टीम का नेतृत्व उप सचिव मंगेश घिल्डियाल कर रहे थे, जिसमें कार्तिकेयन कूलाथुमन वीपी/स्पेशल प्रोजेक्ट, अरिहंत कुमार, लीड एवं एवीपी (पीएमजी), और मेहुल शर्मा शामिल थे। टीम ने महाकुंभ के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति और उनके औचित्य का गहन मूल्यांकन किया।
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने आईट्रिपलसी (ICCC) में प्रजेंटेशन के माध्यम से महाकुंभ के विभिन्न परियोजनाओं पर जानकारी दी। इसमें रायबरेली हाईवे, बेगम बाजार पुल, अलोपीबाग पुल, हनुमान मंदिर कॉरिडोर और अक्षयवट कॉरिडोर जैसी प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इन परियोजनाओं का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा और बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
पीएमओ की टीम ने शुक्रवार को महाकुंभ के लिए रेलवे की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन स्थित कंट्रोल टावर और भीड़ प्रबंधन के लिए बनाए गए यात्री आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जंक्शन के कंट्रोल टावर से संगम क्षेत्र और मेला क्षेत्र से आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड देखी जा सकेगी।
रेलवे की अन्य तैयारियों में अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण/मरम्मत, यात्री सूचना प्रणाली का विस्तार, वॉशिंग लाइनों का उन्नयन, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार और सुरक्षा के लिए उन्नत सीसीटीवी सिस्टम शामिल हैं। डीआरएम ऑफिस में एडीआरएम संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में टीम को महाकुंभ के दौरान चलाई जाने वाली ट्रेनों की दिशावार योजना और प्रयागराज के स्टेशनों की क्षमता के बारे में भी जानकारी दी गई।