Jammu And Kashmir: “‘आतंकियों के सफाये में रोड़ा न बनें फारूक अब्दुल्ला’, NC अध्यक्ष के बयान पर बजरंग दल का जबरदस्त विरोध”

66e27cd80b6ff1aef08c7bb5b32460611730731520695957_original
श्रीनगर में रविवार को संडे मार्केट में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले (Srinagar Grenade Attack) के विरोध में सोमवार को जम्मू में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।इस मौके पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला की तरफ से आतंकवादियों को जिंदा पकड़ने संबंधी बयान पर भी रोष प्रकट किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के बीसी रोड पर डॉ. फारूक अब्दुल्ला का पुतला भी जलाया।

बजरंगी ने फारूक अब्दुल्ला के लिए कही ये बात

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा कि कई बार फारूक अब्दुल्ला कश्मीर में अमन की हिमायत करते नजर आते हैं, लेकिन वे यह बताएं कि क्या आतंकवाद का सफाया हुए बिना यह संभव है।उन्होंने कहा कि यदि वे वाकई कश्मीर में अमन के पैरोकार हैं तो वहां से आतंकियों के पूर्ण सफाये में मददगार बनें न कि उनको जिंदा पकड़ने की बात करें। गौरतलब है कि दो दिन पहले फारूक ने कहा था कि आतंकियों को मारने के बजाय उन्हें जिंदा पकड़ना चाहिए।

देशद्रोहियों के हिमायती हैं फारूक- राकेश बजरंगी

राकेश बजरंगी ने कहा कि जिस प्रकार से डॉ. फारूक अब्दुल्ला बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि वह भी देशद्रोहियों के हिमायती हैं। बजरंगी ने कहा कि डॉ. फारूक ने बयान दिया था कि आतंकवादियों को मारना नहीं चाहिए।इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया था कि उमर अब्दुल्ला सरकार को अस्थिर करने के लिए भारतीय एजेंसियां कश्मीर में आतंकी हमले करवा रही हैं। सरकार बनने के बाद वह सीधा केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

राकेश बजरंगी ने कहा कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला को इसका सबूत पेश करना चाहिए अन्यथा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। कनाडा में धार्मिक स्थलों पर हमलों व हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते हुए राकेश बजरंगी ने केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों