Jammu And Kashmir: “‘आतंकियों के सफाये में रोड़ा न बनें फारूक अब्दुल्ला’, NC अध्यक्ष के बयान पर बजरंग दल का जबरदस्त विरोध”

बजरंगी ने फारूक अब्दुल्ला के लिए कही ये बात
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने कहा कि कई बार फारूक अब्दुल्ला कश्मीर में अमन की हिमायत करते नजर आते हैं, लेकिन वे यह बताएं कि क्या आतंकवाद का सफाया हुए बिना यह संभव है।उन्होंने कहा कि यदि वे वाकई कश्मीर में अमन के पैरोकार हैं तो वहां से आतंकियों के पूर्ण सफाये में मददगार बनें न कि उनको जिंदा पकड़ने की बात करें। गौरतलब है कि दो दिन पहले फारूक ने कहा था कि आतंकियों को मारने के बजाय उन्हें जिंदा पकड़ना चाहिए।
देशद्रोहियों के हिमायती हैं फारूक- राकेश बजरंगी
राकेश बजरंगी ने कहा कि जिस प्रकार से डॉ. फारूक अब्दुल्ला बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि वह भी देशद्रोहियों के हिमायती हैं। बजरंगी ने कहा कि डॉ. फारूक ने बयान दिया था कि आतंकवादियों को मारना नहीं चाहिए।इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया था कि उमर अब्दुल्ला सरकार को अस्थिर करने के लिए भारतीय एजेंसियां कश्मीर में आतंकी हमले करवा रही हैं। सरकार बनने के बाद वह सीधा केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
राकेश बजरंगी ने कहा कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला को इसका सबूत पेश करना चाहिए अन्यथा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। कनाडा में धार्मिक स्थलों पर हमलों व हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते हुए राकेश बजरंगी ने केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाने की अपील की।