सस्ते बीज का लालच देकर किसानों को बुलाया, फिर बंधक बनाकर मांगी 5 लाख की फिरौती

बदायूं में एक चौंकाने वाली घटना में एक रिश्तेदार ने दो किसानों को आलू का सस्ता और अच्छा बीज दिलाने के बहाने हापुड़ बुलाकर उन्हें बंधक बना लिया और फिरौती के रूप में पांच लाख रुपये मांगे। घटना की जानकारी देते हुए जिरौलिया निवासी केतन पटेल ने बताया कि उसके रिश्तेदार अक्षय सिंह ने उसे फोन किया और बीज की पेशकश की। 21 अक्टूबर को, केतन के पिता ओम प्रकाश और एक अन्य किसान 90,000 रुपये लेकर हापुड़ पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हें एक फोन कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि वे बंधक हैं और उनसे पांच लाख रुपये की मांग की गई।
केतन ने तुरंत उझानी पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और दोनों बंधक किसानों को मुक्त करा लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने खुलासा किया कि इस गैंग में हापुड़ के एक सिपाही का भी हाथ है, जिसके चलते विवेचक ने उच्चाधिकारियों को मामले की गंभीरता से अवगत कराया है। यह घटना स्थानीय समुदाय में भय पैदा कर रही है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है