Web Series On Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के जीवन पर आधारित वेब सीरीज में कौन होगा मुख्य किरदार?

Lawrence-Bishnoi-Web-Series (1)

Web Series On Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई और उनकी गैंग का नाम चर्चा में है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद गैंग ने सलमान खान को भी धमकी भरे मैसेज भेजे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड का एक प्रोडक्शन हाउस लॉरेंस पर वेब-सीरीज बनाने की तैयारी में है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कोई और नहीं बल्कि ‘जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस’ है। इसी प्रोडक्शन हाउस ने सीमा और सचिन पर फिल्म बनाने का दावा किया था। आइए जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई पर बनने वाली सीरीज की क्या कहानी होने वाली है और कौन बनेगा हीरो।

लॉरेंस बिश्नोई के लाइफ की क्या है कहानी

लॉरेंस बिश्नोई पर बनने वाली वेब-सीरीज गैंगस्टर के लाइफ पर बेस्ड रहेगी। लॉरेंस बिश्नोई के लाइफ की कंट्रोवर्सी, उनसे जुड़ी सभी घटनाओं को इसमें दिखाया जाएगा। इस सीरीज का मोटिव क्राइम दुनिया में लॉरेंस का आना इसके बाद कैसे इतने बड़े नेटवर्क का हिस्सा बने हैं और उनके नेटवर्क का आम लोगों की लाइफ में कैसे प्रभाव पड़ा ये सब दिखाया जाएगा।

लॉरेंस बिश्नोई पर बनेगी फिल्म

लॉरेंस बिश्नोई पर वेब-सीरीज बनाने का जिम्मा किसी और ने नहीं बल्कि ‘जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस’ ने लिया है। इस प्रोडक्शन हाउस ने ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था। इस फिल्म की कहानी उदयपुर को दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है। इसके साथ पाकिस्तान से आई सीमा और सचिन पर भी फिल्म बनाने का दावा किया था। लॉरेंस बिश्नोई की वेब सीरीज में हीरो कौन बनेगी इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वेब सीरीज के पोस्टर रिलीज के बाद हीरो का  नाम सामने आ जाएगा।

लॉरेंस बिश्नोई कौन है

लॉरेंस बिश्नोई की अगर बात करें तो पंजाब के फिरोजपुर जिले का रहने वाले हैं। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद लॉरेंस ने आगे की पढ़ाई चंडीगढ़ से की। पंजाब यूनिवर्सिटी के डीएवी कॉलेज से उसे छात्र राजनीति में इंटरेस्ट आने लगा। लॉरेंस बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखता है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी गोल्डी बराड़ के अलावा उसका हाथ सामने आया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इसके साथ सलमान खान को धमकी भरे मैसेज इनकी गैंग की तरफ से आते रहते हैं। ईद के बाद तो सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों