फिरोजाबाद में करोड़ों की लागत से बनेंगे बारात घर और चिल्ड्रन पार्क, विकास कार्यों को मिलेगी गति

Firozabad News: फिरोजाबाद नगर निगम के मुख्य अभियंता मनीष कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के जरिए जिले में 11 महत्वपूर्ण कार्य कराए जाएंगे.

यूपी की सुहागनगरी में निगम द्वारा लोगों की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है. इसी के चलते फिरोजाबाद नगर निगम द्वारा शहर में पहली बार नए बारात घर बनाए जा रहे हैं. जिनको लेकर निगम के अधिकारी जगह की तलाश भी कर रहे हैं. वहीं इसके अलावा बच्चों के लिए शहर में पार्कों की भी सुविधा की जाएगी. जहां के खेलने कूदने से लेकर अन्य सामानों को रखा जाएगा. निगम द्वारा इस कार्य के लिए करोडों रुपए का बजट तैय़ार किया गया है, जिसे शहरवासियों की सुविधाओं में विस्तार के लिए खर्च किया जाएगा.

दो बारात घर के साथ बच्चों के लिए बनेंगे चिल्ड्रिन पार्क

फिरोजाबाद नगर निगम के मुख्य अभियंता मनीष कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के जरिए जिले में 11 महत्वपूर्ण कार्य कराए जाएंगे.सुहाग नगरी में निगम द्वारा पहली बार 4.50 करोड़ रुपए की लागत से दो नए बारात घर तैयार होगें जहां लोग शादी-विवाह के कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे.वहीं इसके निर्माण के लिए शहर में जगह का तलाश की जा रही है.बारात घर के बनने से शहर में लोगों को काफी फायदा मिलेगा.वहीं इसके अलावा बच्चों के लिए नए चिल्ड्रिन पार्क तैयार किए जाएंगे.जिसके लिए निगम द्वारा लगभग तीन करोड़ खर्च किए जाएंगे.वहीं शहर के तालाबों के सौन्दर्यीकरण के लिए भी 1.5 करोड़ का बजट तैयार किया गया है.

निगम द्वारा शहर में होंगे अन्य विकास कार्य

फिरोजाबाद नगर निगम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.युवाओं के कौशल को निखारने से लेकर तालाबों की सुंदरता और साफ-सफाई के लिए करोड़ो खर्च हो रहे हैं.निगम द्वारा लगभग 11 विकास कार्यों को तैयार किया गया है.जिनके लिए लगभग 49.54 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.इससे लोगों के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा और शहर की स्थिति में भी सुधार होगा.जो काम ठंडे बस्ते में पड़े थे उनको भी बाहर निकाल कर कराय़ा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों