Vi यूजर दें ध्यान “अब 175 रुपये में मिलेगा 15 OTT प्लेटफार्म्स का सब्सक्रिप्शन, जानें सभी बेनेफिट्स”

Vi Prepaid Plan: पिछले कुछ महीनों में सभी टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल में काफी कॉम्पिटिशन चल रहा है. सभी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से एक रिचार्ज प्लान पेश कर रही है. ऐसे में वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपना एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. वीआई के इस नए प्लान का नाम Vi Movies & TV है. वीआई के ये नया प्लान यूजर्स को काफी एंटरटेनमेंट देने वाले है क्योंकि इस प्लान में यूजर 15 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं वीआई के इस नए प्लान के बारे में.
वीआई का 175 रुपये का प्रीपेड प्लान
वीआई का ये प्रीपेड प्लान आप सिर्फ 175 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि वीआई के इस प्लान में यूजर को कोई एक्टिव सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के लिए 10GB डेटा दिया जाता है. यह प्लान वीआई मूवीज और टीवी सुपर सब्सक्रिप्शन का फ्री मेंबरशिप के साथ आता है. इसमें यूजर को सोनीलिव, ZEE5, मनोरमाMAX, फैनकोड और प्लेफ्लिक्स जैसे 15 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये प्लान तभी एक्टिव होगा, जब आपके पास कोई अनलिमिटेड प्लान हो.
जियो 175 रुपये वाला प्लान
अगर जियो और वीआई के 175 रुपये वाले प्लान की तुलना की जाए तो, आप वीआई के प्लान को बेहतर कह सकते हैं. जियो के 175 रुपये वाले प्लान में यूजर को 10 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. वहीं वीआई के इस 175 रुपये वाले प्लान में यूजर को 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.