DELHI NEWS: केजरीवाल का बीजेपी पर हमला; छत्रसाल स्टेडियम में किया जनसभा को सम्बोधित, जनता को मुफ्त रेवड़ी देने की मांग

छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित जनता की अदालत में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। भाजपा दिल्ली में आकर कहेगी कि डबल इंजन सरकार बना दो। लेकिन देश डबल इंजन की सरकार से अब थक चुका है। डबल इंजन का मतलब भ्रष्टाचार से है।



पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने दिल्ली में बिजली, पानी व बस में सफर जैसी मुफ्त सुविधाएं दी हैं, पर केंद्र सरकार ने लोगों को महंगाई दी है। पीएम मोदी भाजपा-शासित 22 राज्यों में दिल्ली जैसी सुविधाएं देकर दिखाएं। अगर वह ऐसा करते हैं, तो मैं अगले चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करूंगा। छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित जनता की अदालत में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। भाजपा दिल्ली में आकर कहेगी कि डबल इंजन सरकार बना दो। लेकिन देश डबल इंजन की सरकार से अब थक चुका है। डबल इंजन का मतलब भ्रष्टाचार से है। दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के पास है, लेकिन स्थिति बहुत खराब है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। दिल्ली की हालत 90 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड राज जैसी हो गई है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। एग्जिट पोल बता रहा है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा का डबल इंजन फेल हो रहा है।

मुफ्त की छह रेवड़ियां दे रहे, 7वीं भी मिलेगी जल्द : केजरीवाल

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार दिल्लीवालों को मुफ्त की छह रेवड़ियां दे रही है। जल्द ही सातवीं भी देगी। लोगों को रेवड़ी के पैकेट दिखाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो यह सुविधाएं बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी को मुफ्त बिजली, पानी, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओं की बस यात्रा, शिक्षा और इलाज मिल रहा है। सातवीं रेवड़ी के रूप में जल्द ही महिलाओं को हजार रुपये हर माह देंगे। रेवड़ी बनाने में लगने वाली चीनी, तिल, घी और इलाइची जनता की है। मैं तो केवल हलवाई हूं, जिसने सब कुछ मिलाकर जनता की रेवड़ी जनता को वापस कर दी।

बस मार्शल ने दी थी सुरक्षा

केजरीवाल ने कहा कि बसों में मार्शलों के नियुक्त होने के बाद महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही थीं। एक मार्शल ने चार साल के बच्चे को किडनैप होने से बचाया था। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों से दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है और कोई दूसरा अच्छे काम कर रहा है, तो कम से कम उसे तो मत रोको। अगर हमने दिल्ली की बसों में सुरक्षा की व्यवस्था की थी, तो इन्हें यह पूरी दिल्ली के अंदर करनी चाहिए थी, लेकिन इन लोगों ने बस मार्शलों को ही हटा दिया। तीन-चार बार मैं खुद एलजी के पास होकर आया हूं। मैंने एलजी साहब के पैर पकड़े और कहा कि इन बस मार्शलों को मत हटाओ। शनिवार को हमारी पूरी कैबिनेट इनके साथ बैठी। कोई मंत्री बन जाए तो उसका अहंकार बहुत बड़ा हो जाता है, लेकिन हमारे मंत्री ने दिल्ली के लोगों के लिए इनके पैर तक पकड़ लिए।

जल्द होंगे पूरे काम 

केजरीवाल ने कहा कि मैं वापस आ गया हूं। जल्द रुके हुए सारे काम पूरे करवाऊंगा। जेल में तरह-तरह से यातनाएं देने की कोशिश की गई। अमित शाह को भी इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। अगर 15 दिन तक आपके इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए जाएं तो आपका क्या हाल होगा।गोवा में बेइमानी का एक भी पैसा इस्तेमाल नहीं किया गया। अगर हमने बेइमानी से गोवा का चुनाव लड़ा होता, तो आज मैं आपके बीच यहां खड़ा नहीं होता, बल्कि जिंदगीभर के लिए जेल में रहता। भाजपा से मांग करते हैं कि नवंबर में महाराष्ट्र और झारखंड के साथ दिल्ली में भी चुनाव करवाए जाएं।

पत्नी को नहीं, कार्यकर्ता को सीएम बनाया

केजरीवाल ने कहा कि पार्टी में सदैव आप के कार्यकर्ताओं को आगे रखा है। दिल्ली में जब मुख्यमंत्री बदलने की बात आई तो मैंने पत्नी को नहीं एक कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया।

जनता फिर केजरीवाल को बनाएगी सीएम : गोपाल

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल को फिर मुख्यमंत्री बनाएंगे। भाजपा ने सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह व केजरीवाल को जेल में डाल दिया। इसके बाद भी काम नहीं रुके। सारी परेशानियों के बाद भी दिल्ली देश का अकेला राज्य है, जहां सभी सुविधाएं मिल रही हैं।

जेल में डालकर काम रोके : मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल को जेल में डालकर दिल्ली के काम रोक दिए गए। दिल्लीवाले जानते हैं कि अगर केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो उनके बच्चों की शिक्षा, अस्पताल, मुफ्त बिजली और बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा का क्या होगा।

केजरीवाल ने समझा दिल्ली का दर्द : आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली वालों का दर्द समझा और जिंदगी बदल दी। केजरीवाल ने 10 साल में वो कर दिखाया जो बाकी सरकारें आजादी के 75 सालों बाद भी नहीं कर सकीं। भाजपा केजरीवाल के कामों का मुकाबला नहीं कर सकी, इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया। उन्हें जेल में डालकर दिल्लीवालों की सुविधा बंद करनी शुरू कर दी। 10 साल में केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्लीवालों को सुविधाएं दी गईं। आज जब उन पर आरोप लगे तो वह जनता के अदालत में आए हैं और कहा है कि जब जनता उन्हें ईमानदार समझेगी, तभी कुर्सी पर बैठेंगे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा – तुरंत बस मार्शलों की बहाली का दें आदेश

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी आवास से निकलने के बाद विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि सरकार के दिए हुए प्रस्ताव एलजी ने मान लिए हैं। ऐसे में हम कहते हैं कि एलजी तुरंत बस मार्शलों को बहाल करने का आदेश दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों