डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 7 अक्टूबर को पिसावा आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि डिप्टी सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं मिला है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का 7 अक्टूबर को अलीगढ़ जनपद में भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर के तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पिसावा क्षेत्र में हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे। इसको लेकर 4 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कई स्थानों पर हेलीपैड बनवाने के लिए निरीक्षण किया गया।
डिप्टी सीएम पिसावा में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस संबंध में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि डिप्टी सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।