Indian Railway: केंद्रीय मंत्री के जीजा ट्रेन से हुए लापता, रेलवे ने कुछ घंटों में ढूंढ निकाला, फिल्मी अंदाज में हुआ रेस्क्यू

images (18)

बिलासपुर (Indian Railway): दिल्ली से बिलासपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जीजा, राजेश कुमार साहू, गोंदिया स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए और ट्रेन छूट गई। जैसे ही यह खबर मिली, रेलवे ने तेजी दिखाते हुए उन्हें इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में खोज निकाला और सुरक्षित बिलासपुर लाया गया। इस घटनाक्रम के बाद रेलवे की चुस्ती-फुर्ती की सराहना हो रही है।

कहानी: कैसे ढूंढे गए मंत्री के जीजा

राजेश कुमार साहू के ट्रेन से गायब होने की खबर मिलते ही आरपीएफ और रेलवे की कई टीमों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ ही घंटों में रायपुर डिवीजन की आरपीएफ टीम ने उन्हें इंटरसिटी एक्सप्रेस में ढूंढ निकाला। बिलासपुर स्टेशन पर उनकी सुरक्षित वापसी के लिए लोग इकट्ठे हो गए।

रेलवे की चुस्ती पर तारीफ

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने इस सफलता के लिए आरपीएफ टीम की सराहना की और मंत्री के रिश्तेदार की सकुशल वापसी को लेकर खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों