दिल्ली क्लब में बदमाशों की दादागिरी, खुलेआम की हवाई फायरिंग

दिल्ली के झिलमिल इलाके में तीन बदमाशों ने एक क्लब के बाहर फायरिंग की। क्लब में घुसने की कोशिश के दौरान बाउंसरों द्वारा रोके जाने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। उनका मकसद क्लब मालिक को डराकर पैसे उगाही करना था। सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई, लेकिन इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान तनिश और शाहरुख के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य आरोपी अज्ञात है। पुलिस ने मौके से आठ खोखे और दो कारतूस बरामद किए हैं। एक बाउंसर ने शिकायत में कहा कि गुरुवार रात वह क्लब के गेट पर ड्यूटी पर था, तभी एक कार रुकी और उसमें से एक व्यक्ति उतरा। उसने पिस्तौल दिखाते हुए क्लब में मुफ्त प्रवेश की मांग की। बाउंसरों ने मना कर दिया, तो आरोपियों ने बाउंसरों को घुटनों के बल बैठने को कहा। बाउंसरों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद बदमाश कार से बाहर आए और बाउंसरों को निशाना बनाकर गोलियां चला दीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “दोनों बाउंसर क्लब के अंदर चले गए, जबकि बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए। सीमापुरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश क्लब की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दो बदमाशों के हाथ में बंदूकें हैं और वे क्लब के बाहर खड़े बाउंसर्स को धमकाते नजर आ रहे हैं। एक बदमाश बाउंसर्स से ‘घुटनों पे आजा’ कहता है और बंदूक तानते हुए ‘उठा तो सिर में गोली मार दूंगा’ की धमकी देता है। बाउंसर्स के झुकते ही, बाकी दो बदमाश क्लब के अंदर घुस जाते हैं और कुछ ही समय बाद बाहर आकर कई राउंड फायरिंग करते हैं। आरोपियों ने क्लब के मालिक को गालियां दीं और फिर फरार हो गए।”