भरतपुर के जंगलों में मिली लावारिस नवजात, मां की ममता हुई शर्मसार

राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक निर्दयी मां अपनी नवजात बच्ची को जंगल में छोड़कर चली गई। इस मासूम को एक युवक ने रोने की आवाज सुनकर बचाया। बच्ची का वजन 3.4 किलोग्राम है और उसे अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।
जंगल में गूंजी नवजात की करुण आवाज
भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र में अपना घर आश्रम के पास मोक्ष धाम के निकट एक युवक ने जंगल से गुजरते समय बच्ची की रोने की आवाज सुनी। जब युवक लोकेश कुमार ने नजदीक जाकर देखा, तो उसे एक कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची मिली। उसने तुरंत उसे उठाकर अपना घर आश्रम में पहुंचाया और पुलिस व बाल कल्याण समिति को सूचना दी।
अस्पताल में चल रहा है इलाज
बच्ची को तुरंत जनाना अस्पताल के शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया। विभाग के प्रमुख डॉ. हिमांशु गोयल के अनुसार, बच्ची का वजन 3.4 किलोग्राम है और उसकी हालत स्थिर है। फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है।