BIHAR NEWS: स्कूल प्रधान की गंदी हरकत; स्कूल मे करता है नशीले पदार्थों का सेवन और कपड़े निकालकर है घुमता
लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधान प्रीतम कुमार विद्यालय के कक्ष में बच्चों के सामने प्रतिबंधित नशीली पदार्थ गांजा और खैनी का सेवन करते हैं। लोागें ने प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। जहां बच्चों को शिक्षा ले अलावा देश के भविष्य संभालने की बागडोर समझाई जाती है। लेकिन बिहार के खगड़िया जिले में एक ऐसा विद्यालय है, जहां के शिक्षक विद्यालय में प्रतिबंधित नशीली पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसका एक वीडियो और कुछ फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा कि चौथम प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर के प्रधानाध्यापक प्रीतम कुमार विद्यालय के कक्ष में बच्चों के सामने प्रतिबंधित नशीली पदार्थ गांजा और खैनी का इस्तेमाल करते हैं।
दोनों नशीले पदार्थ को एक साथ मिलाया था
लोगों का कहना है कि चार सितंबर को बच्चों के सामने प्रधानाध्यापक प्रीतम कुमार दोनों नशीले पदार्थ को एक साथ मिलाया था। जिसका विद्यालय में मौजूद एक युवक ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। हालांकि इस मामले में डीपीओ सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
विद्यालय में बिना कपड़े भ्रमण का भी है आरोप
नाम नहीं छापने की शर्त पर विद्यालय के एक शिक्षक और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। बताया गया कि विद्यालय प्रधान अपनी ड्यूटी के समय नशे का इस्तेमाल के अलावा कई गंदी हरकत भी करते हैं। इन लोगों का कहना है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक बिना कपड़ों के रहते हैं। जो विद्यालय आते ही हाफ पेंट और सैंडो गंजी पहन लेते हैं। लोगों ने बताया कि इनकी ऐसी हालात की जानकारी शिक्षा अधिकारियों को है। लेकिन, सबकुछ जानते हुए भी कोई कुछ नही कर पा रहे हैं। बरहाल शिक्षा के मंदिर में ऐसे नशेबाज शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करे।