नीति टेलर के घर आई खुशखबरी , एक बार फिर बानी मासी

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा नीति टेलर अपनी एक्टिंग के चलते काफी सुर्खियां बटोरती हैं. कई शोज में हिस्सा लें चुकी नीति टेलर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने चाहने वालों के लिए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं.
नीति टेलर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बड़ी खुशखबरी शेयर की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके घर पर एक नन्हा मेहमान आया है. एक्ट्रेस ने फैंस के साथ अपनी खुशखबरी तस्वीरों के जरिए शेयर की है और नेटिजन्स उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
29 साल की नीति टेलर ने 4 सितंबर को दोपहर में सोशल मीडिया पर खुशखब शेयर की. उन्होंने बताया कि उनकी बहन अदिति प्रभु ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने बहन के मां बनने पर कहा है कि मैं फिर से मासी बन गई हूं. नीति ने न्यू बॉर्न बेबी के पैर की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. उस पर लिखा है कि ‘लड़का हुआ’.
इसी तस्वीर में बेबी के पैर पर बच्चे के बारे में डीटेल्स हैं. अदिति ने बेटे को 2 सितंबर को सुबह 7 बजकर 33 मिनट पर जन्म दिया. बच्चे का वजन 3.32 किलोग्राम है. वहीं बेबी की लंबाई 51 सेंटीमीटर है. इसके बाद नीति ने अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में मासी बनने पर खुशी जताते हुए एक नोट शेयर किया.