प्यार की सजा: गर्लफ्रेंड के इनकार पर पाकिस्तानी युवक ने की भारत में घुसपैठ, BSF ने किया गिरफ्तार

dt09gbg8_pakistani-youth-_625x300_27_August_24

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पाकिस्तान के सिंध प्रांत का एक युवक अपने रिश्ते में बहन लगने वाली प्रेमिका से मिलने भारत की सीमा में दाखिल हो गया। घटना 24 अगस्त की रात की है, जब 21 वर्षीय जगसी कोली अपने गांव से 7 किलोमीटर दूर स्थित भारतीय सीमा पार कर गया। उसका मकसद अपनी 17 वर्षीय गर्लफ्रेंड से भागकर शादी करना था। लेकिन प्रेमिका के मना करने और उसके घरवालों के जाग जाने पर, जगसी ने डर के मारे सीमा पार कर दी।

भारत की सीमा में घुसने के बाद जगसी ने आत्महत्या का प्रयास भी किया, लेकिन पेड़ की डाल टूटने से उसकी जान बच गई। भूख से बेहाल युवक ने बाड़मेर जिले के नवातला बाखासर गांव में ग्रामीणों से खाना मांगा, जिससे ग्रामीणों को उस पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पकड़े जाने के बाद युवक ने खुलासा किया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागने की योजना बना रहा था, लेकिन असफल रहा। उसकी तलाशी में दो सिम वाला मोबाइल, डायरी, पेन और कुछ दवाइयां मिलीं। युवक के मोबाइल में यूपी के नंबरों के साथ चैटिंग और अफेयर के सबूत भी पाए गए हैं।

बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि युवक को बीएसएफ ने हिरासत में लेकर बाड़मेर पुलिस के हवाले कर दिया है। अब कई सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। घटना ने बॉर्डर सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि पिछले दिनों भी इसी इलाके में तार काटकर घुसपैठ की घटना सामने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों