केलो नदी में बहा नाबालिग, गोताखोरों की टीम ने शुरू की तलाश

सोमवार शाम को बूढ़ी माई मंदिर के पास तीन युवकों के साथ नहाने गया 15 वर्षीय नाबालिग बालक केलो नदी में तेज बहाव के कारण बह गया। घटना के बाद से ही गोताखोरों की 12 सदस्यीय टीम उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
केलो नदी में नहाते समय लापता हुआ नाबालिग
केलो नदी में जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव के कारण 15 वर्षीय नाबालिग बालक नहाते समय बह गया। गोताखोरों की टीम सुबह से ही उसकी खोज में लगी हुई है, लेकिन नदी के उफान और जलस्तर के कारण अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।
मंत्री के निर्देश पर शुरू हुई खोजबीन
घटना की सूचना मिलते ही नाबालिग के स्वजन मंत्री ओपी चौधरी से मिले, जिनके निर्देश पर एसपी और अन्य अधिकारियों ने तुरंत गोताखोरों की टीम को तैनात किया। तेज बहाव और ऊंचे जलस्तर के चलते टीम को अब तक लापता नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिला है।