महिला अंडर-23 वनडे ट्रॉफी: बिहार की बड़ी जीत, सिक्किम को 154 रनों से किया पराजित

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, सिविल लाइंस, नागपुर में खेले गए महिला अंडर-23 वनडे ट्रॉफी मुकाबले में बिहार ने सिक्किम को 154 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 49.5 ओवर में 224 रन बनाए, जिसके जवाब में सिक्किम की टीम 28.2 ओवर में मात्र 70 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहली पारी: बिहार की शानदार बल्लेबाजी
बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 224 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से श्रुति ने 84 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा, प्रीति ने 31, कोमल आर. कुमारी ने 25, हर्षिता ने 21, अक्षरा गुप्ता ने 14, कप्तान यशीता सिंह और निक्की कुमारी ने 10-10 रन का योगदान दिया। तेजस्वी ने 3 और नंदिता नंदन ने नाबाद 2 रन बनाए।
सिक्किम की गेंदबाजी
सिक्किम की ओर से लीजा और रचल ने 2-2 विकेट झटके, जबकि कप्तान प्रणिता, डिक्चा और प्रेतिका को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम बिहार की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और 28.2 ओवर में महज 70 रन पर सिमट गई। कप्तान प्रणिता ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 2 चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। लीज़ा ने 35 गेंदों में 12 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी।
बिहार की गेंदबाजी
बिहार की ओर से प्रीति कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5.2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 7 रन देकर 3 विकेट लिए। कप्तान यशीता सिंह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। तेजस्वी ने 5 ओवर में 1 मेडन के साथ 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि कोमल को 1 विकेट मिला। इस जीत के साथ बिहार ने टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और टीम ने शानदार संतुलित प्रदर्शन किया। बिहार की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार रहीं, जिससे टीम ने सिक्किम पर बड़ी जीत दर्ज की।