Nadaaniyan Trailer :फिल्म कुछ ही दिनों मे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है

01_03_2025-nadaaniyan_1_23892954

खुशी कपूर (Kushi Kapoor) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की फिल्म नादानियां का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म कुछ ही दिनों मे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। धर्माटिक एंटरटेनमेंट बैनर के तहत करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित फिल्म Gen Z की लव स्टोरी है। नादानियां को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है।

नादानियां के ट्रेलर में क्या है नया?

फिल्म में रोमांटिक मोड़ तब आता है जब पिया यानी खुशी कपूर को पता चलता है कि अर्जुन मेहता यानी इब्राहिम अली खान उसके साथ रिलेशनशिप में होने का बस नाटक कर रहा था। वह पूरे कॉलेज के सामने पिया का दिल तोड़ देता है। अर्जुन सबको बताता है कि उसने एक कॉन्ट्रेक्ट किया है और कुबूल करता है कि उसे पिया का नकली ब्वॉयफ्रेंड होने का नाटक करने के लिए हर हफ्ते 25,000 रुपये मिलते हैं। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो जाता है। फिर पिया एक फाइनल डील करती है और ये तय होता है कि दोनों एक-दूसरे को फिर कभी नहीं देखेंगे।

गाने पहले हो गए थे रिलीज

कुछ समय पहले फिल्म के गाने रिलीज किए गए थे और अब ट्रेलर में भी दोनों के बीच वैसी ही केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म की कहानी नोएडा के एक मध्यमवर्गीय लड़के अर्जुन मेहता की है, जिसका पूरा ध्यान अपने करियर पर फोकस है। दूसरी ओर, दक्षिण दिल्ली की लड़की पिया जय सिंह का मानना ​​है कि प्यार को एक आदर्श स्क्रिप्ट का पालन करना चाहिए।

नादानियां में इब्राहिम और खुशी के अलावा सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज इनके पेरेंट्स के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों