Chhaava Worldwide Collection :छावा कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़कर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है

11_02_2025-chhaava_advance_booking_collection_23882302

रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बने हैं। 2023 में जवान ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ा और खुद हाइएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई, फिर 2024 में पुष्पा 2 ने आकर शाह रुख खान स्टारर फिल्म को पछाड़ दिया और खुद उसकी गद्दी पर बैठ गई। अब लगता है कि पुष्पा 2 का रिकॉर्ड छावा न तोड़ दे। दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही विक्की कौशल की फिल्म छावा ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़कर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।

छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले हफ्ते में सेंचुरी मारने वाली छावा ने दो हफ्ते में कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दिया और अब दुनियाभर में भी यह जमकर शासन कर रही है।

छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

लक्ष्मण उतेकर स्टारर छावा ने पहले दिन वर्ल्डवाइड सिर्फ 50 करोड़ रुपये से खाता खोला था और अब यह 500 करोड़ के ऊपर कमा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया, यूएस, यूनाइटेड किंगडम, मलेशिया जैसे देशों में रिलीज हुई छावा ने 14 दिन के अंदर विदेशों में करीब 78 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने वर्ल्डवाइड दो हफ्ते में 563 करोड़ रुपये के करीब बिजनेस कर लिया है।

बात करें 15वें दिन की तो छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे शुक्रवार को करीब 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वर्ल्डवाइड यह कारोबार 5 करोड़ के आसपास हो सकता है। इस लिहाज से अनुमान है कि छावा 15वें दिन तक वर्ल्डवाइड 575 से 580 करोड़ रुपये के बीच का कारोबार कर सकती है। हालांकि, यह सिर्फ अनुमानित आंकड़े हैं। सही आंकड़े इससे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *