देहरादून: लोडर चालक ने युवक को 500 मीटर तक घसीटा, सड़क पर गिरने से मौत
देहरादून में आपसी विवाद के बाद एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां लोडर चालक ने युवक को चलते वाहन से करीब 500 मीटर तक घसीटा, जिससे गिरकर उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आरोपित चालक ने अपने दाएं हाथ से युवक को खिड़की पर पकड़कर जबरन घसीटते हुए लोडर तेज गति से दौड़ा दिया। कुछ दूरी बाद युवक संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घटना के बाद लोडर चालक को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक की पहचान सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी 22 वर्षीय जोगेंद्र कुमार के रूप में हुई, जो देहरादून के बड़ोवाला इलाके में रहकर एक बाइक मैकेनिक के रूप में काम करता था।
घटना मंगलवार देर रात की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक लहूलुहान स्थिति में मृत पाया गया। उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान हुई। जोगेंद्र पिछले कई वर्षों से बड़ोवाला स्थित योगी सर्विस सेंटर में काम कर रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपित एक-दूसरे को पहले से जानते थे। हालांकि, घटना की असली वजह की जांच जारी है। इस मामले में पुलिस ने लोडर चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।