अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया का किरदार खत्म, गौरव खन्ना ने कहा अलविदा
लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने आखिरकार शो को अलविदा कह दिया है। शो में 15 साल का लीप आने के बाद उनके किरदार की स्क्रीनस्पेस काफी हद तक कम हो गई थी। ऐसे में गौरव ने खुद यह फैसला लिया कि अब अनुज कपाड़िया का कोई फ्यूचर नहीं है, इसलिए शो छोड़ देना ही सही रहेगा।
फ्लैशबैक सीन से भड़के फैंस
शो के हालिया एपिसोड में वैलेंटाइन डे स्पेशल के दौरान अनुपमा को अनुज को याद करते हुए दिखाया गया। उन्होंने वही साड़ी पहनी, जो अनुज के प्रपोजल के समय पहनी थी। इस सीन को देखकर फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर #BringBackAnuj और #NoAnujNoAnupamaa जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
टीआरपी के लिए अनुज कपाड़िया का नाम इस्तेमाल?
शो के मेकर्स पर आरोप लग रहे हैं कि जब भी टीआरपी गिरती है, तब वे अनुज कपाड़िया के किरदार का इस्तेमाल करने लगते हैं। एक फैन ने लिखा, “अगर मेकर्स को अनुज की इतनी जरूरत है तो गौरव खन्ना को वापस बुला लेना चाहिए।”
फैंस चाहते हैं गौरव की वापसी
गौरव खन्ना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते फैंस लगातार शो के मेकर्स से उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।