दिल्ली मेट्रो के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं, DMRC ने अफवाहों को किया खारिज
दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने स्पष्ट किया है कि मेट्रो किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही थीं कि मेट्रो का किराया 50% तक बढ़ सकता है, जिससे यात्रियों में चिंता बढ़ गई थी। लेकिन DMRC ने इन दावों को झूठा बताया और कहा कि किराया संशोधन केवल सरकार द्वारा नियुक्त फेयर फिक्सेशन कमेटी (FFC) द्वारा किया जाता है, और फिलहाल ऐसी कोई कमेटी गठित नहीं हुई है।
बेंगलुरु मेट्रो का किराया बढ़ा
हालांकि, बेंगलुरु मेट्रो ने 8 फरवरी से अपने किराए में 50% की वृद्धि की है। अब 60 रुपये का टिकट 90 रुपये में मिल रहा है। इस खबर के बाद दिल्ली मेट्रो को लेकर भी भ्रम फैल गया, जिसे अब DMRC ने दूर कर दिया है।
DMRC का बयान
DMRC के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली मेट्रो का किराया पहले की तरह ही रहेगा। DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी पोस्ट कर यात्रियों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है।