Aligarh: चीफ प्रॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली छात्रा पर FIR, VC से डिबार करने की मांग

अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में 10 फरवरी को विवेकानंद काॅलेज ऑफ लाॅ की छात्रा द्वारा कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर प्रो. रेनू सिंघल को चांटा मारने के मामले में 11 फरवरी को चीफ प्रॉक्टर ने थाना गांधी पार्क में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर छात्रा के खिलाफ परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दुर्व्यवहार और हाथापाई का मुकदमा दर्ज किया गया है।
दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी विवेकानंद काॅलेज ऑफ लाॅ में एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की छात्रा है। दोपहर 12:30 बजे डीएस कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर परीक्षा कक्षों में चेकिंग कर रही थीं। उसी समय छात्रा के पास नकल सामग्री पकड़ ली गई, इसी के चलते उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोप है कि इसी बीच छात्रा ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी और मामला तूल पकड़ने पर चांटा मार दिया।