महाकुंभ 2025: इस्कॉन रसोई में लगी आग, तीन सिलेंडर फटे, 20 से ज्यादा टेंट जलकर खाक

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सेक्टर 18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर इस्कॉन (इस्कॉन मंदिर) की रसोई में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में इसने आसपास के टेंटों को भी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही भगदड़ मच गई और वहां मौजूद साधु-संतों व श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान तीन गैस सिलेंडरों के फटने से आग और भड़क उठी। आग की ऊंची लपटें दूर तक दिखाई दीं। दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
कोई जनहानि नहीं, लेकिन भारी नुकसान
इस घटना में करीब 20 से 22 टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम किए।
आग लगने का कारण जांच के दायरे में
प्रशासन का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में गैस लीक होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। प्रशासन ने सभी टेंटों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
महाकुंभ में बढ़ी सतर्कता
इस घटना के बाद महाकुंभ मेले में सुरक्षा और सतर्कता को लेकर प्रशासन और सतर्क हो गया है। श्रद्धालुओं और टेंट संचालकों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।