दिल्ली चुनाव 2025: संवेदनशील बूथों पर कैमरों से लैस पीसीआर तैनात, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और होम गार्ड के अलावा अब पीसीआर वैन को भी विशेष रूप से तैनात किया गया है। संवेदनशील पुलिस स्टेशन लोकेशन (परिसर) (पीएसएल) पर पीसीआर वैन का ठहराव होगा, जबकि अन्य पुलिस स्टेशनों में स्थित पीएसएल क्षेत्रों में पीसीआर वैन लगातार पेट्रोलिंग करती रहेंगी।
चुनावों के दौरान संवेदनशील स्थानों की निगरानी के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो पीएसएल के अंदर और बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने बताया कि सभी पीसीआर वैन को विधानसभा चुनाव की सुरक्षा में लगाया गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील पीएसएल पर पीसीआर वैन के लिए विशेष ठहराव प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां ये वैन स्थायी रूप से खड़ी रहेंगी, जबकि अन्य क्षेत्रों में वे लगातार गश्त करेंगी।
इसके अलावा, पीसीआर वैन न केवल सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में कॉल भी अटेंड करेंगी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे दिल्ली में 471 संवेदनशील और अति संवेदनशील पीएसएल चिन्हित किए गए हैं, जहां विशेष निगरानी रखी जा रही है।
मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध
1. 100 प्रतिशत फिजिकल चेकिंग – सभी मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं की शारीरिक जांच की जाएगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
2. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी – मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर, कंट्रोल रूम और मॉनिटरिंग कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएंगे।
3. 200 मीटर की सुरक्षा सीमा – मतदान करने वालों को छोड़कर अन्य लोगों को पीएसएल से 200 मीटर दूर रखा जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए।
4. अतिरिक्त पोलिंग स्टाफ – जिन पीएसएल में 1300 से अधिक मतदाता हैं, वहां अतिरिक्त पोलिंग स्टाफ की व्यवस्था की गई है, जिससे मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो सके।
दिल्ली पुलिस का यह सुरक्षा प्रबंधन विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।