Faridabad News: सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर कबाड़ी ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत नाजुक

Faridabad News: सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर कबाड़ी ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत नाजुक

फरीदाबाद। पर्वतीय कॉलोनी एरिया में सूदखोर से परेशान होकर कबाड़ी का काम करने वाले 48 साल के जुबरै खान ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसको गंभीर हालत में परिजन ने जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है। उसके बाद पीड़ित को एनआईटी तीन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस चौकी में कई बार संपर्क करने पर भी कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने घर की छत पर जाकर खुद को आग लगा ली।

मेवात के मूल निवासी जुबैर खान अब पर्वतीय कॉलोनी स्थित चाचा चौक गली नंबर नौ में परिवार के साथ रहते हैं। जुबैर के बेटे मुफीद ने बताया कि चार साल पहले बबलू नामक सूदखोर से साढ़े तीन लाख रुपये दस फीसदी ब्याज दर पर लिए थे। उसके पिता करीब साढ़े सात लाख रुपये अदा कर चुके हैं। उसके बाद भी सूदखोर और रुपये लेने का दबाव बना रहा है। आरोप है कि बबलू ने जुबैर से जबरन एक ट्रैक्टर खरीदवाया और उसे भी छीन लिया। सूदखोर का ब्याज अदा करने के चक्कर में उनके पिता का कबाड़ का काम बंद हो गया है।

परिवार चलाने के लिए पिता मजदूरी करते हैं। बबलू कई बार फोन कर धमकी दे चुका था। उसके डर से पिता करीब आठ माह से भिवाड़ी में छिपकर मजदूरी कर रहे थे। तीन दिन पहले ही वहां से घर आए थे। घर आते ही सूदखोर ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे तंग आकर उनके पिता जुबैर ने गुरुवार सुबह पेट्रोल डालकर आग लगा ली। चीख पुकार सुनकर उनके पिता को बीके अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मामले में टीम जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों